बीकानेर में बारिश ने खोली शासन और प्रशासन की पोल, जल निकासी नहीं होने से आमजन परेशान

बीकानेर में बारिश ने खोली शासन और प्रशासन की पोल, जल निकासी नहीं होने से आमजन परेशान

बीकानेर में बारिश ने खोली शासन और प्रशासन की पोल, जल निकासी नहीं होने से आमजन परेशान

खुलासा न्यूज़। बीकानेर में आज हुई भारी बारिश ने एक बार फिर से शहर की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। शहर के अंदरूनी तथा प्रमुख सड़कों पर पानी जमा होने से वाहन चालकों और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण सड़कों पर ठहरा पानी दुपहिया वाहन चालकों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है। कई लोग गड्ढों में भरे पानी का अंदाजा नहीं लगा पाए और हादसों का शिकार हुए। साथ ही बिजली गुल होने से अंधेरा और सुरक्षा संकट भी बढ़ गया है, जिसने पैदल रास्ते और सड़क यातायात दोनों को प्रभावित किया है।

शहर के नीचले इलाकों में जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है, जिसके कारण प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति में जेसीबी और मशीनों के माध्यम से जल निकासी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बावजूद इसके पानी निकासी में समय लगने की वजह से जनता को मौजूदा हालात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीकानेर के लोग वर्षों से इस समस्या को झेलते आ रहे हैं और जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन की अनदेखी से बेहद नाराज हैं। बारिश के मौसम में होने वाले हालात में सुधार ना होने से जनता अपने प्रतिनिधियों से नाराजगी जता रही है। उन्हें चिंता है कि चुनावी वादों के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |