
बीकानेर में बारिश ने मचाई ऐसी तबाही की रुह कांप जाये, पक्के मकानों दरार, कच्चे मकान गिरे,कई लोग घरों में फंसे





फिर बीकानेर में भारी बारिश की चेतावनी
बीकानेर में बारिश ने मचाई ऐसी तबाही की रुह कांप जाये, पक्के मकानों दरार, कच्चे मकान गिरे,कई लोग घरों में फंसे
बीकानेर। बीकानेर में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक रुक रुककर बारिश का दौर जारी रहा। गुरुवार दोपहर शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक चलती रही। इस बीच जिला कलेक्टर के आदेश पर शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। शुक्रवार को स्कूल, कोचिंग, आंगनबाड़ी में अवकाश रहेगा। हालांक टीचर्स को स्कूल जाना पड़ेगा। उधर, बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लगातार बारिश के बाद फॉल सिलिंग गिर गई। गनीमत रही कि किसी के चोट नहीं आई। लूणकरनसर के गांव में जहां कच्चा मकान गिरा, वहीं बीकानेर के श्रीरामसर क्षेत्र में पक्के मकान में बड़ी दरार आ गई है। श्रीकोलायत में सरोवर पर पानी की चादर चल गई है।
बीकानेर में गुरुवार दोपहर बारिश शुरू हुई थी, जो अब तक अनवरत जारी है। गुरुवार रात बारिश कुछ देर रुकी लेकिन शुक्रवार सुबह लोग उठे तो बादल बरस रहे थे। मौसम विभाग ने बीकानेर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घरों के अंदर रुक
आसमान अभी भी संदेश दे रहे हैं कि अगले कुछ घंटों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। बीकानेर के साथ ही नोखा, लूणकरनसर, खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत में भी जमकर बारिश हुई है। श्रीकोलायत के गांवों में तो इतना पानी पहुंच गया है कि फसलें तक बर्बाद हो गई है।
पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में बारिश के कारण फॉल सिलिंग ढह गई। गनीमत रही कि इस समय यहां कोई नहीं था।
पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में बारिश के कारण फॉल सिलिंग ढह गई। गनीमत रही कि इस समय यहां कोई नहीं था।
आज स्कूल में छुट्टी
जिले में अत्यधिक बारिश,अतिवृष्टि व जलभराव की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को जिले के समस्त सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, कोचिंग संस्थाओं और मदरसों के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अवकाश के निर्देश उपरांत यदि कोई शिक्षण संस्था संचालित होती है, तो होने वाली विभागीय कार्यवाही के लिए संस्था प्रधान जिम्मेदार रहेंगे। शिक्षक एवं अन्य स्टॉफ यथासमय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इससे पहले भी कलेक्टर दो दिन स्कूल की छुट्टी कर चुके हैं। इसमें एक दिन छुट्टी के बाद बारिश हुई। सुबह जल्दी अवकाश की घोषणा की गई, जिससे स्कूल में पहुंचे स्टूडेंट्स को वापस घर भेजना पड़ा। वहीं अब देर रात करीब साढ़े दस बजे जिला शिक्षा अधिकारी ने अवकाश की घोषणा की है, जिससे सुबह सवेरे तक स्टूडेंट्स को रोकने के निर्देश होंगे। प्राइवेट स्कूल्स तो अपने एप या फिर सोशल मीडिया ग्रुप्स के माध्यम से मैसेज दे देते हैं लेकिन दूरस्थ गांवों में स्थित स्कूल में बच्चे अन्य गांवों से आते हैं। उन्हें भी अवकाश की सूचना अब देनी होगी।

