बीकानेर: सुबह बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

बीकानेर: सुबह बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

बीकानेर: सुबह बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

बीकानेर। बुधवार सुबह एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। इससे न्यूनतम तापमान में कमी आने की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर संभाग में बारिश हो सकती है। मंगलवार को कुछ धूप निकली तो तापमान बढ़ा, लेकिन बुधवार को फिर बारिश ने शहर को सर्दी का एहसास करा दिया है। देर रात बादलों में आवाजाही शुरू कर दी थी सुबह होते-होते रिमझिम शुरू हुई। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई है, जिससे किसानों को राहत मिली है। मौसम विभाग में संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिले में भी बारिश की उम्मीद जतायी है। पिछले दो दिनों में बीकानेर में तापमान में बदलाव आया था। पहले जहां अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं न्यूनतम पारा भी 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। अब इसमें एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी आने की उम्मीद की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |