
बीकानेर: सुबह-सुबह बदला मौसम का बदला मिजाज, 25 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, देखें वीडियो





बीकानेर: सुबह-सुबह बदला मौसम का बदला मिजाज, 25 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, देखें वीडियो
बीकानेर। शहर में देर रात बाद अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला। जहां अलसुबह से ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। इसके चलते एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। आज राजस्थान के पांच संभागों के 25 जिलों में बारिश होगी। साथ ही आकाशीय बिजली व ओलावृष्टि गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 दिन में जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार 4 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 4 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश होने कहीं-कहीं आकाशीय बिजली व ओलावृष्टी की संभावना है।


