बीकानेर के इन क्षेत्रों में शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर, कई जगहों पर भरा पानी

बीकानेर के इन क्षेत्रों में शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर, कई जगहों पर भरा पानी

बीकानेर के इन क्षेत्रों में शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर, कई जगहों पर भरा पानी 

बीकानेर। सावन का महीना तो चला गया लेकिन बीकानेर में बादलों का डेरा अभी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बीकानेर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया तो देर रात से लूणकरनसर में रिमझिम बारिश चल रही है। नापासर कस्बे में सुबह बारिश शुरू हुई। उधर, बीकानेर शहर में भी बादल जल्दी ही रिमझिम के संकेत दे रहे हैं। इससे पहले बीकानेर के कोलायत में रिकार्ड बारिश हो चुकी है, जिसके बाद लूणकरनसर तहसील के गांवों में जबरदस्त बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में बीकानेर को येलो अलर्ट में शामिल किया गया है। बीकानेर के अलावा नागौर, भरतपुर, धौलपुर, बारां, कोटा, चूरू, पाली, उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में भी बारिश की चेतावनी दी गई है। बीकानेर के लूणकरनसर में रात से ही रिमझिम शुरू हो गई। जो सुबह तक तेज बारिश में भी बदली। कई गांवों में झमाझम बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया है। वहीं कस्बे में भी सुबह से मौसम सुहाना है। ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दी है। दो दिन पहले तक बीकानेर में अधिकतम तापमान फिर बढ़ने लगा था जो शुक्रवार को नीचे आना तय है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |