
बीकानेर: इस गांव में बारिश बनी आफत, स्कूल की दीवार टूटने से बहा बरसाती पानी





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर के करनीसर गांव में बारिश के चलते स्कूल की दीवार टूटने से कई क्षेत्रों से बरसाती पानी आ गया। इससे गांव के जोड़पायतन और ताल में पानी भर गया। ग्रामीण भागीरथ बोहरा ने बताया क्षेत्र में रहने वाले मकानों में को नुकसान नहीं हुआ है गनीमत रही पशु भी सुरक्षित है।




