Gold Silver

बीकानेर में बारिश; मानसून 5 जुलाई तक, होगी मूसलाधार बारिश

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  बीकानेर में रविवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे बादलों ने बरसना शुरू किया और ये सिलसिला साढ़े पांच बजे तक चलता रहा।  बारिश शुरू होने के साथ ही मुख्य मार्गों पर पानी भर गया। खास तौर पर कोटगेट से केईएम रोड पर पानी ही पानी हो गया। शहर के अंदरुनी क्षेत्र में बरसने वाला पानी इसी मार्ग से होकर निकलता है। ऐसे में कुछ ही देर में कलेक्ट्रेट परिसर में पानी भर गया। पब्लिक पार्क, जूनागढ़ और सूरसागर के पास भी पानी एकत्र हो गया।
मई और जून में गर्मी से काफी हद तक राहत पा चुके रेगिस्तानी इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि मानसून अभी आना शेष है। मौसम विभाग की मानें तो रेगिस्तान में जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून आएगा। हालांकि बादलों की आवाजाही के बीच तापमान में गिरावट का सिलसिला अभी जारी है। शनिवार दोपहर में बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी क्षेत्र में सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम तापमान था, वहीं न्यूनतम पारा भी अब सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है। न सिर्फ बाड़मेर बल्कि बीकानेर में रात अब ज्यादा गर्म नहीं है।

Join Whatsapp 26