
बीकानेर में फिलहाल बारिश की छुट्टी, कब होगी झमाझम बारिश, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी में प्रदेश के सभी जिलों में ग्रीन अलर्ट है, कहीं कोई बारिश नहीं बताई गई है। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर में कहीं भी बारिश की संभावना व्यक्त नहीं की गई है।
बीकानेर में फिलहाल बारिश की छुट्टी हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले सोमवार तक बीकानेर सहित प्रदेशभर में कहीं भी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ का असर फिर दिखा तो एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।
जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा,बारां अजमेर नागौर,झुंझुनू,जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन /आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा,होने की भी संभावना है। सेटेलाइट के मानसून चित्र में राजस्थान पूरी तरह साफ नजर आ रहा है। कहीं कोई बादल नजर नहीं आ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में वनस्थली में 6.7, बाडमेर 16.3, जैसलमेर में 0.6, श्रीगंगानगर में 8.4, अंता (बारां) में 3.5 और डूंगरपुर में एक एमएम बारिश हुई है। शेष राजस्थान में बारिश नहीं हुई। राज्यभर में महज 0.55 एमएम बारिश हुई है।


