
बारिश से खुली सीवरेज प्रोजेक्ट की पोल, बड़ा गड्ढा बना हादसे का खतरा – प्रशासन अब भी मौन, देखे वीडियो





बारिश से खुली सीवरेज प्रोजेक्ट की पोल, बड़ा गड्ढा बना हादसे का खतरा – प्रशासन अब भी मौन, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर के वार्ड नंबर 47, नई लाइन महावीर चौक की गली नंबर 1 में आज हुई बारिश ने 10 दिन पहले की गई शिकायत को और गंभीर बना दिया। इस गली में 10×10 फुट का विशाल खड्डा बन गया है, जिसमें सीवर लाइन के चेंबर, पाइपलाइन और पाइप कनेक्शन तक समा गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर लाइन पूरी तरह से खोखली हो चुकी है और नीचे से ज़मीन धंस चुकी है।
10 दिन पहले नगर निगम, यूआईडी और संबंधित विभागों को लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब यह हालात किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं। बावजूद इसके, प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मौन है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है, उसके बाद ही शायद एक्शन में आए।
गंगाशहर की गलियों में करोड़ों रुपये के सीवरेज प्रोजेक्ट के बाद से सड़कें धंस रही हैं। महावीर चौक से न्यू बस स्टैंड तक जाने वाली सड़कों की हालत बदतर होती जा रही है। वार्ड 47 में चार-पांच बड़े गड्ढे पहले ही बन चुके हैं। आज की बारिश ने हालात और गंभीर कर दिए हैं।
स्थानीय निवासी शिवराज पंचारिया ने बताया,
“हर गली में सीवर लाइन डालने के बाद सड़क को बिना ठीक से भरे छोड़ दिया गया। अब गड्ढे बनते जा रहे हैं। हर रोज़ कोई न कोई वाहन इनमें फंसता है। अगर समय रहते समाधान नहीं किया गया तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता है।”
जनता का प्रशासन को अल्टीमेटम
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मरम्मत कार्य और स्थायी समाधान नहीं किए गए, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। लोगों ने यह भी मांग की है कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बावजूद प्रशासन खामोश है। अब देखना यह है कि क्या कोई कदम हादसे से पहले उठाया जाएगा या फिर फिर एक हादसा प्रशासन को जगाने का काम करेगा?

