
बारिश ने व्यवस्थाओं की फिर खोली पोल, कहीं पानी भर गया तो कहीं जाम हो गया रेल फाटक






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोमवार को हुई बारिश ने बीकानेर प्रशासन की फिर से पोल खोलकर रख दी। कहीं अंडर ब्रिज में पानी भर गया तो कहीं हॉस्पिटल में जमा हुआ पानी लोगों के लिए परेशानी का कारण बना। इसी तरह कोटगेट रेल फाटक बारिश के पानी से जाम हो गया। समाजसेवी व पार्षद आदर्श शर्मा ने रेलवे अधिकारियों को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। इतना ही नहीं, पानी निकासी व्यवस्था के अभाव में हर बार की तरह इस बार भी जगह-जगह सड़कों पर बारिश का पानी घंटों जमा रहा, जो आने-जाने वाले राहगीरों के परेशानी का सबब बना। पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाओं को सुधार करने में बड़े-बड़े दावे किये जा रहे है, लेकिन इस बारिश ने फिर दावों की पोल खोलकर रख दी, अस्पताल परिसर में जगह-जगह पानी ठहरा नजर आया, जो मरीज व उनके परिजनों के लिए परेशानी का कारण बना। हल्दीराम हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर पानी का जमावड़ा देखा गया। रानी बाजार अंडर ब्रिज में पानी भर गया, जो हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। इस तरह शहर के प्रत्येक सार्वजनिक स्थल में यही हालात बने हुए है। जिला प्रशासन, यूआईटी व नगर निगम द्वारा हर बार इस अव्यवस्था में सुधार करने के दावे होते है, जो आज तक महज दावे ही बनकर सामने आए है।
अब बारिश का सीजन है, लेकिन नगर निगम के हालात ये है कि अभी तक शहर के बड़े नाले-नालियों की सफाई नहीं करवायी, जबकि मानसून से पहले ये काम हो जाना चाहिए था। निगम का प्रशासन व महापौर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते है, लेकिन विड़ंबना यह है कि ये महत दिखावे की बातें ही बनकर रह गई। शहर में प्रोपर तरीके से सफाई नहीं हो रही, जगह-जगह नाले-नाले कचरे से अटे हुए पड़े है, जिनकी कई महीनों से सफाई नहीं हुई, ऐसे में अब बारिश होने पर नालियों का जाम होना तो लाजमी है। यही बड़ा कारण है कि शहर में पानी निकासी की व्यवस्था सही नहीं है, जिसके कारण कम बारिश में शहर लबालब हो जाता है। अगर शहर में प्रोपर सफाई हो, नाले-नालियों की समय-समय पर सफाई हो तो यह हालात कभी नहीं बनते।


