जिले के इस गांव में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिले के इस गांव में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

खुलासा न्यूज बीकानेर।  बीकानेर  में मौसम बार बार पलट रहा है। कभी तापमान शून्य की तरफ बढ़ता है तो कभी दहाई को पार कर जाता है। मंगलवार को सुबह ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के बाद सर्दी में बढ़ोतरी हुई, वहीं तापमान में बढ़ोतरी से कई हिस्सों में लोगों को कल के मुकाबले कम ठंड लगी। सूर्यदेव निकले तो है लेकिन अभी धूप में तल्खी नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान में जबर्दस्त बढ़कर 13 डिग्री तक आ गया है जो सामान्य दिनों की तुलना में चार डिग्री अधिक है। न सिर्फ बीकानेर बल्कि श्रीगंगानगर व चूरू में भी तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। चूरू में अधिकतम 19 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं श्रीगंगानगर में अधिकतम 19 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले एक महीने में यह तापमान सर्वाधिक है।
उधर, नापासर सहित आसपास के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। बिगड़ी सीवरेज व्यवस्था के चलते सड़कों पर पानी भर गया और सर्दी का अहसास ज्यादा हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |