
बीकानेर: आईजीएनपी के पटड़े में तीन जगह रेन कट, नहर टूटने का खतरा






बीकानेर। इंदिरा गांधी मुख्य नहर में शनिवार देर शाम छत्तरगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश से पटड़े पर तीन जगह रेनकट (बरसात के पानी से मिट्टी में कटाव) हो गया। इससे नहर के टूटने का खतरा पैदा होने की सूचना पर प्रशासनिक और सिंचाई विभाग के अधिकारी बीकानेर से मौके के लिए रवाना हो गए। रात 9 बजे मौक पर पहुंची टीमों ने बरसात से मिट्टी में आए कटाव को पाटने का प्रयास शुरू किया, लेकिन बरसात शुरू हो जाने से बाधा पैदा हो गई। अधिकारी मौके पर नजर बनाए हुए है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है। नहर में 7 हजार क्यूसेक से अधिक पानी पीछे से आ रहा था, लेकिन बरसात के चलते इसकी मात्रा बढ़कर इतनी हो गई की नहर ऊपर तक लबालब हो गई। जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रदीप रुस्तगी ने बताया कि सिंचाई विभाग के अभियंता मौके पर पहुंच गए हैं। अभी मुख्य नहर की आरडी 432, 438 और 465 में पटड़े की मिट्टी में बरसात के पानी से कटाव आ चुका है।


