
बारिश का दौर जारी, लूणकरणसर तहसील में बारिश बनी आफत






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर तहसील के गांव में बारिश बनी आफत। कई गांव में गलियों में पानी भर जाने से आवागमन का रास्ता ठप हो गया। गलियों में कीचड़ ही कीचड़ हो गया। जिसका हाल कपूरीसर गांव में देखा गया। सरपंच प्रतिनिधि सुशील कुमार ने गांव की गलियों में ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी गीराई जा रही है।बारिश के कारण ग्राम पंचायत की गलियों में भारी पानी एकत्रित हो गया था जिसके चलते पंचायतवासियो को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
समाधान हेतु ग्राम पंचायत कपूरीसर ने गलियों में मिट्टी डालकर गलियों को साफ किया गया तथा आवागमन को सुचारू करवाया।


