पीबीएम जनाना अस्पताल के सामने रेन बसेरा प्रारम्भ, महापौर सुशीला  ने किया उद्घाटन

पीबीएम जनाना अस्पताल के सामने रेन बसेरा प्रारम्भ, महापौर सुशीला  ने किया उद्घाटन

बीकानेर । नगर निगम एवं मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा पीबीएम जनाना अस्पताल के सामने रेन बसेरे का उद्घाटन महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित एवं नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने किया। इस दौरान महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में आने वाले गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए यह व्यवस्था चालू की गई है। इसमें लगभग तीन सौ लोगों के निःशुल्क रहने एवं सोने की व्यवस्था होगी। सर्दी के मद्देनजर रेन बसेरे में पर्याप्त संख्या में रजाई एवं बिस्तर उपलब्ध करवाए गए हैं। वहीं यहां रहने वालों को सुबह चाय एवं बिस्कुट भी निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। निगम आयुक्त शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर रेन बसेरे में कोरोना एडवाइजरी की पूर्ण पालना की जाएगी। निगम के अधिकारी समय-समय पर इसका निरीक्षण करेंगे तथा सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाएगी। मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा समर्पित कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है, जो सभी व्यवस्थाओं को संभालेंगे। इस दौरान कृष्णा सेठिया, डाॅ. एल. के. कपिल, कमल जोशी, विक्की सैनी, भैंरूलाल सेन, ओमप्रकाश, भगवान, नगर निगम के किशन गोपाल पुरोहित आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |