Gold Silver

तेज हवा के साथ बरसात और ओले

 जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में रविवार को मौसम अचालक बदल गया। जयपुर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर और बारां में अचानक तेज हवा के साथ बरसात का सिलसिला शुरू हो गया और राजधानी जयपुर में ओले भी गिरे। कुछ ही देर में हर तरफ ओलों से बर्फ की चादर बिछ गई। वहीं बारां में बरसात का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, झुंझनूं और सीकर जिले के भी कुछ हिस्सों में बारिश हुई है। राजधानी जयपुर में 11.9 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं अलवर में 6.9 मिमी बरसात दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक राजधानी जयपुर में दोपहर को घने बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। शहर के मानसरोवर, दुर्गापुरा, मालवीयनगर, सोडाला, गोपालपुरा बाईपास आदि क्षेत्र में बरसात के साथ ओले भी गिरे। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। अचानक हुई बारिश से मौसम में ठंड भी बढ़ गई। विशेषज्ञों का कहना है कि मावठ यानी हल्की बारिश फसलों के लिए अच्छी है लेकिन ओलों से फसलों को नुकसान होगा।अचानक बदला मौसम मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ बनने से ऊपरी वातावरण में पश्चिमी से पूर्व की ओर हवाओं में डिस्टरबेंस होता है और एक ट्रफ बनता है और इसी कारण बारिश, ओलावृष्टि जैसी मौसमी गतिविधियां होती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को मौसम साफ रहेगा और उत्तरी ठंडी हवाएं चलेगी। इससे प्रदेश में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। सर्दी के मौसम में अचानक आई बरसात ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश से सर्दी.जुकाम के मरीज बढ़ेगे और कोरोना का खतरा भी बढ़ सकता है। तापमान की बात करें तो रविवार को राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 डिग्री और 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

Join Whatsapp 26