
प्रदेश में कल से बारिश-ओले का अलर्ट : बीकानेर समेत 17 से ज्यादा जिलों में होगी बरसात, कई जिलों में येलो व ऑरेंज अलर्ट





खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राज्य में आज शाम से सक्रिय होने वाले एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से 4 फरवरी तक 17 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसमें जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिले शामिल है। इस सिस्टम के असर से शुक्रवार सुबह बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर के एरिया में हल्के बादल रहे।
अगले दो दिन बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से 3 फरवरी को 6 जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बाड़मेर, सीकर, झुंझुनूं मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिसे देखते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट, जबकि बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर में अच्छी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। इस कारण इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
4 फरवरी को इन शहरों के लिए अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने 4 फरवरी को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, पाली के लिए येलो अलर्ट, जबकि नागौर, चूरू, सीकर, जयपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


