
राजस्थान में दो दिन बाद होगी झमाझम बारिश, 17 जिलों में अलर्ट






राजस्थान में मानसून को लेकर अच्छी खबर आई है। प्रदेश में कमजोर पड़ी मानसून की गतिविधियों में फिर तेजी आएगी। ये तेजी प्रदेश में पांच जुलाई के बाद आएगी। जिसके असर से राजस्थान के आधे से ज्यादा जिलों में हल्की से भारी बारिश होगी। इस संबंध में मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्व-पश्चिम ट्रफ दिल्ली के दक्षिण में है, जो उत्तर पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व भारत तक फैला हुआ है। ऐेसे में इन राज्यों में मंगलवार तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होगी। पर इसके बाद बारिश की गति व क्षेत्र दोनों बढ़ जाएगा। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार अरब सागर से आने वाली आद्र्र हवाएँ उत्तर पश्चिम भारत को नमी प्रदान करना शुरू कर देंगी। इसके अलावा, पाकिस्तान के मध्य भागों और पंजाब और हरियाणा के आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो सकता है। इन मौसमी सिस्टम में 5 जुलाई से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी और पूर्वोत्तर राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढऩे की उम्मीद है। जिसका असर आगामी चार से पांच दिनों तक रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को 17 जिलों में बारिश होगी। इस दौरान बारां, झालावाड़, कोटा व सवाई माधोपुर में भारी तथा अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोडगढ़़, दौसा, डुंगरपुर, जयपुर, करौली, प्रतापगढ़, टोंक, उदयपुर जिलों में हल्की बारिश होगी। इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है।


