
गुलाबी सर्दी के बीच इन 5 संभागों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी





गुलाबी सर्दी के बीच इन 5 संभागों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश का दौर चला। सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा के बनेड़ा में 43 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं, पिछले दो दिन से बारिश आने के बाद रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा छह अन्य शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया।
फतेहपुर में 16.8, करौली में 19.8, संगरिया में 19.2, सीकर में 18.5, पिलानी में 19, अलवर में 19.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कई जगह आंशिक बादल छाए रहेंगे जिसके असर से कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |