प्रदेश में भारी बारिश, कई जिलों में बाढ़ के हालात, कल 18 शहरों में बारिश का अलर्ट

प्रदेश में भारी बारिश, कई जिलों में बाढ़ के हालात, कल 18 शहरों में बारिश का अलर्ट

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। बुधवार को जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, दौसा, भरतपुर, अलवर जिलों के कई इलाकों में 2 से 6 इंच तक बरसात हुई। टोंक, सवाई माधोपुर के कई इलाके डूब गए हैं। राजस्थान से मध्य प्रदेश का संपर्क कट गया है। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बोदल में NH-552 पर स्थित औगाड़ पुलिया तेज बारिश के चलते बह गई। इससे सवाई माधोपुर-श्योपुर (MP) मार्ग बंद हो गया है। मंगलवार देर रात से हो रही बरसात से कई इलाके जलमग्न हो गए। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूब गई। जयपुर में मुख्य सचिव (CS) सुधांश पंत, DGP राजीव शर्मा सहित कई अधिकारियों के सरकारी आवास के सामने भी पानी भर गया। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य के पूर्वी हिस्से में गुरुवार को भी कई जगह भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको देखते हुए 6 जिलों के लिए ऑरेंज और 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

पार्वती नदी उफान पर

कोटा के इटावा में पार्वती नदी में तेज उफान के चलते राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क पूरी तरह कट गया। इटावा-खातोली मार्ग पर स्थित नवनिर्मित पुल के ऊपर एक फीट तक पानी बह रहा है। इससे स्टेट हाईवे-70 (कोटा-ग्वालियर-श्योपुर मार्ग) पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया।

एशिया का सबसे बड़ा कच्चा मोरेल बांध ओवरफ्लो

दौसा के लालसोट में बना एशिया के सबसे बड़ा कच्चा मोरेल बांध ओवरफ्लो हो गया है। डेढ़ फीट तक पानी बह रहा है। साल 2024 में भी मोरेल बांध पूरी तरह भर गया था। लगातार दूसरे साल बांध ओवरफ्लो हुआ है। भीलवाड़ा में मंगला चौक क्षेत्र में आज एक पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ के नीचे खड़ी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

31 जुलाई को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट- अजमेर, जयपुर, पाली, नागौर, सीकर, चूरू
येलो अलर्ट- दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा, राजसमंद, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |