Gold Silver

बीकानेर व जोधपुर संभाग में फिर बारिश का अलर्ट

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में शनिवार को लगातार तीसरे दिन तापमान माइनस में दर्ज हुआ। सीकर के फतेहपुर, जोबनेर (जयपुर) और चूरू में आज न्यूनतम तापमान माइनस 1 रहा। कई इलाकों में ओस की बूंदें खेतों में जम गईं। कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर समेत कई शहरों में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार रात का टेम्परेचर 1 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। उधर, 30 जनवरी को भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है।

मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक उत्तर भारत से आई सर्द हवा के कारण राजस्थान के कई शहरों में पिछले दो दिनों से गलनभरी सर्दी पड़ रही है। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज शाम से सर्दी का असर कम होने और एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की संभावना जताई है। इस सिस्टम के असर से शनिवार रात तक बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।

शनिवार को फतेहपुर में तापमान माइनस 1.5 और जयपुर के जोबनेर में माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इनके अलावा हिल स्टेशन माउंट आबू में भी आज चौथे दिन तापमान माइनस में दर्ज हुआ। इन शहरों के अलावा बीकानेर, भीलवाड़ा, पिलानी (झुंझुनूं), हनुमानगढ़, फलौदी (जोधपुर), करौली, सिरोही, बारां में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। फतेहपुर, जोबनेर के अलावा चूरू, हनुमानगढ़ के ग्रामीण इलाकों में आज भी कई जगह खेतों में ठंड के कारण ओस की बूंदें जम गईं।

Join Whatsapp 26