
राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे ने चलाई विशेष रेल सेवा, जानें कहां कितने बजे पहुंचेगी ट्रेन






राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे ने चलाई विशेष रेल सेवा, जानें कहां कितने बजे पहुंचेगी ट्रेन
खुलासा न्यूज़। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं. यह कदम उन लाखों युवाओं के लिए राहत भरा है जो इस महत्वपूर्ण परीक्षा में शामिल होने के लिए बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा करेंगे. रेलवे ने सुनिश्चित किया है कि अभ्यर्थियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो.
परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु बीकानेर-चूरू-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04737, बीकानेर-चूरू परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 व 14.09.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से 19.05 बजे रवाना होकर 22.10 बजे चूरू पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04738, चूरू-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 व 14.09.25 को (02 ट्रिप) चूरू से 22.45 बजे रवाना होकर रात्रि 01.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव
इन ट्रेनों का संचालन इस तरह किया गया है कि परीक्षार्थियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो. ट्रेनें मार्ग में श्रीडूंगरगढ एवं रतनगढ स्टेशनों और इससे आसपास के क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों को भी सुविधा मिलेगी. रेलवे ने इन ट्रेनों का समय और ठहराव इस तरह तय किया है कि परीक्षार्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्र पहुंच सकें.
रेलवे ने कहा कि यह व्यवस्था विशेष रूप से राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए की गई है. यह कदम न केवल यात्रा को सुगम बनाएगा बल्कि अभ्यर्थियों के तनाव को भी कम करेगा. रेलवे की इस पहल से उन युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा जो अपने सपनों को साकार करने के लिए इस परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं.

