Gold Silver

रेलवे ने टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव किया, अब एक महीने में इतनी बुकिंग करवा सकेंगे

नईदिल्ली. अब रेल यात्री ज्यादा ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। रेल मंत्रालय ने कहा जिन आईआरसीटीसी यूजर्स की लॉगिन आईडी आधार से लिंक नहीं है उनकी एक महीने में ऑनलाइन टिकट बुक करने की संख्या को 6 से बढ़ाकर 12 कर दिया गया है। आधार लिंक्ड यूजर आईडी वाले ग्राहकों के लिए अधिकतम टिकट बुक संख्या 12 से बढ़ाकर 24 की गई है। ये सुविधा उन लोगों के लिए काफ ी ज्यादा फ ायदेमंद है जो फ्रि क्वेंट ट्रैवलर्स हैं। इसके साथ ही उन लोगों को भी फायदा होगा जो एक ही आईडी का इस्तेमाल परिवार के सभी सदस्यों की टिकट बुकिंग के लिए करते हैं।

आईडी को आधार से लिंक करने की प्रोसेस
1.आईआरसीटीसी की ऑफिशियल ई.टिकटिंग वेबसाइट पर जाएं।
2. लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड डाले।
3. होम पेज पर श्माय अकाउंट सेक्शन में आधार केवाईसी पर क्लिक करें।
4. अब अपना आधार नंबर डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
5. आधार कार्ड के साथ जो नंबर रजिस्टर्ड है उस पर ओटीपी आएगा।
6. ओटीपी दर्ज करने और आधार से जुड़ी जानकारी देखने के बाद श्वैरिफाई पर क्लिक करें।
7. अब आपके मोबाइल पर केवाईसी डिटेल के सफलतापूर्वक अपडेट होने का मैसेज आएगा।

अगले 3-4 दिनों में आदेश लागू होने की संभावना
आईआरसीटीसी के पोर्टल में कुछ बदलाव करने के बाद अगले 3.4 दिनों में यह आदेश लागू होने की संभावना है। वर्तमान मेंए बुक किए गए लगभग 80: टिकट ऑनलाइन होते हैं। रेलवे का टारगेट इसे बढ़ाकर 90: के पार पहुंचाने का है। आईआरसीटीसी रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए भारतीय रेलवे की अधिकृत एकमात्र यूनिट है। इतना ही नहीं आईआरसीटीसी एकमात्र यूनिट है जो केटरिंग पॉलिसी 2017 के तहत रेलवे स्टेशनों पर केटरिंग सर्विसेज का मैनेज करने के लिए अधिकृत है।

Join Whatsapp 26