रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु बढाये डिब्बें, कोहरे के चलते बंद यह रेलगाड़ियां हुई शुरू - Khulasa Online रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु बढाये डिब्बें, कोहरे के चलते बंद यह रेलगाड़ियां हुई शुरू - Khulasa Online

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु बढाये डिब्बें, कोहरे के चलते बंद यह रेलगाड़ियां हुई शुरू

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर मंडल की 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
1. गाडी संख्या 04759/04760, सूरतगढ-श्रीगंगानगर- सूरतगढ स्पेशल में दिनांक 02.11.21 से दो (02) साधारण श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 04761/04762, सूरतगढ-श्रीगंगानगर- सूरतगढ स्पेशल में दिनांक 02.11.21 से दो (02) साधारण श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 04763/04764, श्रीगंगानगर -सादुलपुर- श्रीगंगानगर स्पेशल में दिनांक 02.11.21 से दो (02) साधारण श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
बीकानेर मंडल पर  निम्न रेलसेवा में अस्थाई कोच की बढोत्तरी
1. गाडी संख्या 08245/46, बिलासपुर –बीकानेर – बिलासपुर स्पेशल में बिलासपुर से दिनांक 06.11.21(01 ट्रिप) तथा बीकानेर से दिनांक 09.11.21(01 ट्रिप) को एक शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 02789/90, सिकन्दराबाद–हिसार-सिकन्दराबाद स्पेशल में सिकन्दराबाद से दिनांक 03.11.21 से दिनांक 30.11.21 तक तथा हिसार से दिनांक 07.11.21 से दिनांक 03.12.21 तक  नोमिनेटिड दिनों में एक शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

कोहरे मौसम में रद्द रेलसेवा का संचालन बहाल

रेलवे द्वारा डिब्रुगढ- लालगढ- डिब्रुगढ स्पेशल रेलसेवा को रद्द किया गया था, इस रेलसेवा का दिनांक 01.12.21 से 28.02.22 तक संचालन बहाल किया जा रहा है।

निम्न रेलसेवाऐं बहाल की गई है:-
1. गाडी संख्या 05909, डिब्रुगढ-लालगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.12.21 से 28.02.22 तक (90 ट्रिप)।
2. गाडी संख्या 05910, लालगढ- डिब्रुगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.12.21 से 03.03.22 तक (90 ट्रिप)।

रेल अधिकारियों के अनुसार उपरोक्त रेलसेवा को उपरोक्त अवधि में कोहरे के कारण रद्द किया गया था, परन्तु अब यह रेलसेवा उपरोक्त अवधि में संचालित होगी ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26