
रेलवे ने रद्द किया 18 ट्रेनों का संचालन, पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों को होगी परेशानी






जयपुर। सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही आमजन की दिनचर्या में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही रेल संचालन पर भी इसका असर नजर आने लगा है। आगामी कोहरे के मौसम में कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की रेलसेवाओं को आगामी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 2022 तक रद्द/आंशिक रद्द किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोहरे के चलते ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से नहीं हो सकेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने कुल 18 रेलसेवाओं को रद्द/02 रेलसेवाओं को आंशिक रद्द किया है।
इनका संचालन रहेगा प्रभावित
गाड़ी संख्या 02988, अजमेर-सियालदाह, गाड़ी संख्या 02987, सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दो दिसंबर से एक मार्च 2022 तक, गाड़ी संख्या 05014, काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक एक दिसंबर से 28 फरवरी, गाड़ी संख्या 05013, जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक तीन दिसंबर से दो मार्च तक, गाड़ी संख्या 05624, कामख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा तीन दिसंबर से 25 फरवरी, गाड़ी संख्या 05623, भगत की कोठी-कामख्या साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा सात दिसंबर से एक मार्च तक, गाड़ी संख्या 05909, डिब्रुगढ-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा एक दिसंबर से 28 फरवरी, गाड़ी संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा चार दिसंबर से तीन मार्च तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, गाड़ी संख्या 02443, दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 02457, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09403, अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09404, सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09407, अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09408, वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पूरी तरह से रद्द रहेगी।
यहां तय स्थान से कम दूरी के लिए होगा संचालन
गाड़ी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा एक दिसंबर से 28 फरवरी तक सहारनपुर स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा सहारनपुर-हरिद्वार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा एक दिसंबर से 28 फरवरी तक सहारनपुर से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा हरिद्वार-सहारनपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।


