
रेल कर्मचारी भूख हड़ताल पर, निर्णय नहीं हुआ तो कड़ा कदम उठाने की दी चेतावनी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नेशनल जॉइन्ट कॉन्सिल फ़ॉर एक्शन NJCA के आह्वान पर AIRF /NFIR ओर एसोसिएशन द्वारा पूरे देश के रेल कर्मचारी ओल्ड पैंशन स्कीम को लागू के लिए 8 जनवरी से 11 जनवरी तक चार दिवसीय भूख हड़ताल पर है। बीकानेर में ये मंडल रेल प्रबधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर भूख हड़ताल चल रही है। पूरे देश के युवाओं मे इस हृक्कस् के विरोध में भारी विरोध है। आज भूख हड़ताल के तीसरे दिन कॉम प्रमोद यादव मंडल सचिव, कॉम ब्रजेश ओझा, विरेन्द्र चावल ने अपने संयुक्त उद्धबोधन में कर्मचारियों को कहा की सरकार इस पर जल्द निर्णय लेकर कर्मचारियों को ओल्ड पैंशन लागू करें। इस भूख हड़ताल से कर्मचारी ये संकेत देने चाहते है कि आगामी चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने इस पर निर्णय नहीं लिया तो रेल के युवा कर्मचारी को अपना कठोर निर्णय लेते हुए सरकार की हड़ताल का नोटिस देकर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में ये कदम उठान पड़ेंगे ।
देश के युवा में अपने सेवानिवृत्त के बाद सामाजिक जीवन यापन में कोई भी भविष्य नजऱ नहीं आ रहा है। कर्मचारियों को नई पेंशन में संसोधन मंजूर नहीं है सिर्फ ओर सिर्फ पुरानी पेंशन ही मंजूर हैं। प्रतिदिन युवा कर्मचारी भारी संख्या में भूख हड़ताल पर बैठ रहे है। कल अंतिम दिन भी सुबह 9 से शाम 17 बजे तक भारी संख्या में रेल के युवा कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहेंगे। बीकानेर मंडल की समस्त सूरतगढ़ ,हनुमानगढ़, भटिंडा, सिरसा, हिसार, चुरू, बीकानेर, लालगढ,रतनगढ़ ,श्रीगंगानगर, वर्कशॉप शाखा में ये भूख हड़ताल पर बैठ कर युवा साथी इस को सफल बना रहे है।
संयुक्त मोर्चा बीकानेर के प्रमुख रूप से प्रमोद यादव मंडल मंत्री एनडब्लूआरईयू मंडल सचिव ,कॉम ब्रजेश ओझा जोनल उपाध्यक्ष व,राजेन्द्र सिंह शेखावत ज़ोनल वर्किंग कमिटी सदस्य, विरेन्द्र चावला सचिव बीकानेर ब्रांच यु पी आर एम एस, प्रभाकर गहलोत अध्यक्ष बीकानेर ब्रांच यु पी आर एम एस, जितेन्द्र चौधरी सहायक मंडल सचिव एन डब्लू आर ई यू आसु सोलंकी संयुक्त सचिव बीकानेर ब्रांच, सहीराम अमित मीणा दिप्ती,मिश्रा, मोहम्मद रमजान, माजिद जाहगिर अशवनी पांडे, महावीर गुजऱ, नवीनकुमार,नंदलाल,सहारण जयदीपसिंह,नियाज़मोहम्मदजुगल किशोर देवड़ा शत्रुघन पारिक,सहित, अन्य पदाधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।


