रेलकर्मियों ने किया रक्तदान,दिया जागरूकता का संदेश

रेलकर्मियों ने किया रक्तदान,दिया जागरूकता का संदेश

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे मेडिकल विभाग की ओर से लालगढ़ रेलवे चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों में आयोजित रक्तदान शिविर में रेलकर्मी व उनके परिजनों के साथ आम लोगों ने भी रक्तदान किया। शिविर में मंडल रेल प्रबंधक सहित कुल 80 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में डीआरएम संजय श्रीवास्तव,एडीआरएम पी के खत्री,उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष अर्चना खत्री,डॉ अंशु मलिक सहित रेलवे के अधिकारी व कार्मिकों ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान कर आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। गौरतबल रहे कि उत्तर पश्चिम रेलवे मेडिकल विभाग की ओर से शनिवार को जयपुर,जोधपुर,बीकानेर व अजमेर मंडल के विभिन्न चिकित्सालयों में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया। इस मौके पर डीआरएम ने रक्तदान करने वाले रेलकर्मियों का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रमोद कुमार खत्री एवं दामोदर मीणा ने आयोजन की सराहना की। चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ रमेश मांझी ने सभी का आभार जताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |