रेलकर्मी व कोरोना योद्धा विनोद गुर्जर को रेलवे वेलफेयर कमेटी ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

रेलकर्मी व कोरोना योद्धा विनोद गुर्जर को रेलवे वेलफेयर कमेटी ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

खुलासा न्यूज बीकानेर।कोविड-19 काल में सराहनीय कार्य करने वाले कोरोना योद्धा रेलवे कर्मचारी विनोद गुर्जर का हृदय गति रूकने से निधन हो गया। उनके निधन पर आज रेलवे प्रेक्षागृह में शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें रेलवे वेलफेयर कमेटी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। रेलवे वेलफेयर कमेटी के संयोजक राजेन्द्रङ्क्षसह शेखावत ने विनोद गुर्जर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोविड-19 काल में लगे लॉकडाउन के दौरान विनोद गुर्जर सभी सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मानवता की सेवा में जुटे रहे। रेलवे वेलफेयर कमेटी की ओर से जब मास्क वितरण कार्य शुरू किया गया तब उन्होंने रेलवे श्रमिकों के साथ पुलिसकर्मी, होमगार्डस, चिकित्साकर्मियों व आमजन के बीच जाकर मास्क वितरण में उत्कृष्ट कार्य किया। रेलवे श्रमिकों के हितों के लिए वे हमेशा संघर्षरत रहे। उनका निधन कमेटी के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोकसभा में शिवरतन मीणा, अशोककुमार शर्मा, जगदीशप्रसाद शर्मा, हनुमानप्रसाद राव, घनश्याम मिश्रा, विवेक कुमार, अजीतसिंह, देवीसिंह, मुकेश मीणा, पंकज स्वामी, महेंन्द्रसिंह भाटी, भवानीसिंह, मनोज मारू, शहजाद अली, विनोद प्रजापत, भास्कर शर्मा, अल्लानूर, तिलकराज झांब, मनीष शर्मा, राजेन्द्रसिंह पंवार सहित रेलवे वेलफेयर कमेटी के कई सदस्यों ने कोरोना योद्धा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |