Gold Silver

खुशखबरी: बीकानेर का ये रेलवे स्टेशन अब होगा स्मार्ट, पढ़ें ये खबर

खुशखबरी: बीकानेर का ये रेलवे स्टेशन अब होगा स्मार्ट, पढ़ें ये खबर

बीकानेर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तेजी से अंतिम चरण में पहुंच रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो के बीच 25 मीटर लंबे कुल 11 गार्डरों की लॉन्चिंग की गई, जो कि स्टेशन के यात्री सुविधाओं को आधुनिकता की ओर ले जाने की दिशा में एक अहम उपलब्धि है। 12 मीटर चौड़े इस फुट ओवरब्रिज के पूर्ण निर्माण के बाद यात्रियों को प्लेटफॉर्म के बीच आने-जाने में अधिक सुविधा और सुरक्षा मिलेगी।

यह ओवरब्रिज न केवल सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगा, बल्कि दिव्यांग जनों के लिए भी पहुंच को आसान बनाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालगढ़ स्टेशन पर 18.85 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। स्टेशन भवन की डिजाइन को नया रूप दिया गया है जिसमें स्थानीय कला और सांस्कृतिक झलक को भी शामिल किया गया है। मुख्य प्रवेश द्वार को बेहद आकर्षक बनाया गया है, जो यात्रियों को प्रथम दृष्टि में ही बीकानेर की विरासत का अनुभव कराएगा। स्टेशन पर आने-जाने के लिए प्रवेश और निकास के अलग-अलग प्रावधान किए जा रहे हैं।

सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, अलग-अलग दोपहिया और चौपहिया पार्किंग की सुविधा, बुकिंग ऑफिस, रिटायरिंग रूम, नए टॉयलेट ब्लॉक सहित अन्य सुविधाओं का कार्य लगभग 97 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। गर्डर लॉन्चिंग के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण) अमन अग्रवाल, सहायक मंडल अभियंता सुधीर राव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स रामकुमार सोरड़, जेई वर्क्स नवीन कुमार लाम्बा सहित रेलवे के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

तकनीक और हरित ऊर्जा की ओर भी कदम
स्टेशन पर यात्री सूचना प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टी-लाइन डिस्प्ले बोर्ड्स, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक्स और बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। साथ ही स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सोलर प्लांट की स्थापना भी प्रस्तावित है, जिससे हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

Join Whatsapp 26