Gold Silver

खुशखबरी: बीकानेर का ये रेलवे स्टेशन होगा हाईटेक सुविधाओं से लैस, इतने करोड़ की लागत से हो रहा तैयार

खुशखबरी: बीकानेर का ये रेलवे स्टेशन होगा हाईटेक सुविधाओं से लैस, इतने करोड़ की लागत से हो रहा तैयार

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के देशनोक रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। स्टेशन का नया भवन लगभग तैयार हो चुका है। यहां यात्रियों को वेटिंग हॉल, वेटिंग रूम और रिटायरिंग रूम की सुविधा मिलेगी। स्टेशन में अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं। दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर कोच पोजिशन डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। पुरुष और महिला यात्रियों के लिए बेहतर शौचालय बनाए गए हैं। दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं दी गई हैं। स्टेशन में जल बूथ, प्लेटफॉर्म शेल्टर और स्पष्ट संकेत चिन्ह भी लगाए गए हैं। 14.18 करोड़ की लागत से बन रहा है। यात्रियों को मिलेंगी सभी जरूरी सुविधाएं।

 

Join Whatsapp 26