Gold Silver

रेलवे सुरक्षा बल को ट्रेन में मिले लावारिस चार बच्चे, पूछताछ में किसी महिला द्वारा लेकर आना बताया

बीकानेर।  निरीक्षक रेसुब लालगढ़ को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 14887 में चार लावारिश बच्चों को कोई तस्करी कर ले जा रहा है। यह सूचना मिलने के पर निरीक्षक लालगढ़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी को अटैंड किया। गाड़ी में चार लावारिश बच्चे मिले, जिनको रेसुब पोस्ट लालगढ पर लाया गया तथा पूछताछ गई और इसकी सूचना चाईल्ड हेल्प 1098, सीडब्ल्यूसी किरण तंवर, बीबीए तुलसीदास, रारेपु प्रभारी लालगढ़ रामेश्वरलाल, एसएस लालगढ़ को दी। सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस चौकी लालगढ़ से महिला कांस्टेबल भंवरी देवी, चाइल्ड हैल्प लाइन से इस्माइल दाउदी-टीम सदस्य, रेलवे चाईल्ड लाईन बीकानेर से प्रवीन चौहान-काउंसलर रेसुब पोस्ट पर उपस्थित हुए। जिनके द्वारा बच्चों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मनीष पुत्री शिव उम्र 10 वर्ष, तनू पुत्री शिव उम्र 07 वर्ष, कृष्णा पुत्र शिवा उम्र 05 वर्ष व करण पुत्र विनोद उम्र 08 वर्ष निवासी गांधी चौक सब्जी मंडी के पीछे कालका बताया। मौजूद सभी के समक्ष बच्चों से पूछताछ करने पर उनमें से एक बच्ची ने बताया कि वह अपने तीनों भाई-बहन के साथ में एक अंजन आरती नामक महिला द्वारा बहला-फुसलाकर एवं काम का लालच देकर ले जा रही थी। वह महिला रास्ते में किसी स्टेशन पर उतर गई और वे लालगढ़ स्टेशन पर आ गये। जिनको लालगढ़ स्टेशन पर चाईल्ड हेल्प लाईन के प्रतिनिधियों के समक्ष 1098 प्रतिनिधि इस्माईल दाउदी-टीम मेंबर व प्रवीन चौहान-काउंसलर रेलवे चाईल्ड को अग्रिम एवं उचित कार्रवाई वास्ते जरिये सुपुर्दगीनामा निरीक्षक नवीन कुमार रही मय स्टाफ द्वारा सुपुर्द किया गया।

Join Whatsapp 26