इस मार्ग पर 11 से 28 दिसंबर तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, बीकानेर से चलने वाली यह ट्रेन भी रहेगी रद्द

इस मार्ग पर 11 से 28 दिसंबर तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, बीकानेर से चलने वाली यह ट्रेन भी रहेगी रद्द

इस मार्ग पर 11 से 28 दिसंबर तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, बीकानेर से चलने वाली यह ट्रेन भी रहेगी रद्द

बीकानेर। यदि आप दिसम्बर माह में जयपुर की तरफ रेल यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो नि:संदेह यह खबर आपके लिए है। रेलवे राइकाबाग-फुलेरा रेलमार्ग के दोहरीकरण के तहत डेगाना-फुलेरा रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लेगा। इसमें जोधपुर-जयपुर मार्ग पर 6 जोड़ी ट्रेनों का संचालन 11 से 28 दिसम्बर तक प्रभावित होगा। इस दौरान 11 से 28 दिसंबर की अवधि में जोधपुर और बीकानेर से चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें पूर्ण रूप से निरस्त रहेगी, जबकि 4 जोड़ी ट्रेन बदले मार्ग से चलाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार डेगाना-फुलेरा रेलखण्ड व फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के बीच पेच डबलिंग की कमश्निंग के चलते यह निर्णय किया गया है। इस दौरान जैसलमेर-जम्मू तवी- जैसलमेर एक्सप्रेस आवागमन में 20 से 30 दिसम्बर तक तथा बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस को 14 से 26 दिसम्बर वाया मारवाड़ जंक्शन संचालित किया जाएगा।

  1. ये ट्रेनें रहेंगी पूर्ण रद्द
  2. – जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 12 से 27 दिसम्बर
  3. – वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 11 से 26 दिसम्बर
  4. – जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 12 से 27 दिसम्बर
  5. – भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 11 से 26 दिसम्बर
  6. – मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस 14 से 21 दिसम्बर
  7. – बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस 17 से 24 दिसम्बर
  8. – जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस 12 से 28 दिसम्बर
  9. – जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस 12 से 28 दिसम्बर
  10. – जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस 21 से 27 दिसम्बर
  11. – सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस 21 से 27 दिसम्बर
  12. – भगत की कोठी-मन्नागुड़ी एक्सप्रेस 14 से 28 दिसम्बर
  13. – मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 11 से 25 दिसम्बर
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |