रेल मंत्री ने मंच से खाजूवाला वासियों के लिए दी खुशख़बर

रेल मंत्री ने मंच से खाजूवाला वासियों के लिए दी खुशख़बर

– केंद्रीय विधालय के लिए बजट, भारत माला से घड़साना, रावला, खाजूवाला, दंतौर को जोडऩे व अन्य समस्याओं से भी करवाया अवगत
खुलासा न्यूज़, खाजूवाला। खाजूवाला को रेल सेवा से जोडऩे की मांग को लेकर आज खाजूवाला के निवासी अनूपगढ़ पहुंचे औ रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया । ग्रामीणों ने अनूपगढ़-रावला-खाजूवाला-पूगल-बीकानेर तक जोडऩे के लिए नया रेल मार्ग स्वीकृत करने की माँग रखी । इस पर रेल राज्य मंत्री अंगड़ी ने मंच से भाषण देकर खाजूवाला को रेल सेवा से जोडऩे का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल में व्यापार मंडल, बार एशोसिएशन, सीमाजन कल्याण समिति सहित अन्य संगठनों के लोग मौजूद रहे । एडवोकेट रफीक शाह, एडवोकेट पुरुषोत्तम सारस्वत, मनीराम गोदारा, शंकरलाल पारीक, जगविन्द्र सिंह सिद्धू, हाजी इस्माईल खान माधोडिग्गी, ओम कुमार आदि रहे ज्ञापन देने में शामिल।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |