रेलवे ने दी नई सुविधा, बीकानेर वासियों को राहत

रेलवे ने दी नई सुविधा, बीकानेर वासियों को राहत

बीकानेर शहर के दोनों रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब तक बीकानेर व लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक तरफ ही रिजर्वेशन की व्यवस्था थी, लेकिन इन स्टेशनों पर दोनों छोर पर नए स्टेशन बना दिए गए हैं। इससे पटरी को पार करके दूसरी तरफ जाने वाले यात्रियों काे काफी राहत मिलेगी।बीकानेर रेलवे स्टेशन के माडर्न मार्केट की तरफ नया स्टेशन शुरू हो गया है। यात्री तो यहां से पहले भी आ जा रहे थे लेकिन टिकट व एडवांस रिजर्वेशन और प्रतीक्षालय पहले नियमित नहीं थे। अब बीकानेर मंडल ने लालगढ़ स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर अनारक्षित और आरक्षित टिकट प्रदान करने की सुविधा शुरु कर दी है। अनारक्षित टिकट की सुविधा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक तथा आरक्षित टिकट की सुविधा सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगी । इसी प्रकार बीकानेर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर भी आरक्षण सुविधा शुरू हो गई है। इस स्टेशन पर पहले अनारिक्षत टिकट ही मिल रहे थे। यहां एक प्रतीक्षालय का निर्माण भी चल रहा है। आने वाले समय में मुख्य रेलवे स्टेशन की तरह यह भी काफी विकसित हो जाएगा। दरअसल, शहर के बीच से गुजरती रेलवे लाइन के कारण एक तरफा रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में मॉर्डन मार्केट से आने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |