[t4b-ticker]

बीकानेर: शादी से छह दिन पहले थमा जीवन का सफर… ट्रेन शंटिंग के दौरान हादसे में रेलकर्मी की मौत

बीकानेर: शादी से छह दिन पहले थमा जीवन का सफर… ट्रेन शंटिंग के दौरान हादसे में रेलकर्मी की मौत

बीकानेर। लालगढ़ रेलवे यार्ड में रविवार सुबह ट्रेन शंटिंग के दौरान हादसे में रेलकर्मी अभिमन्यु सिंह की मौत हो गई। मूलत: सवाई माधोपुर निवासी इस रेलवे कर्मचारी की छह दिन बाद शादी थी। हादसे ने इस परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। यहां बीकानेर में लालगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड में प्वाइंट मैन के पद पर कार्यरत था। रेलवे पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब पांच बजे अभिमन्यु लालगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड में ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान एक ट्रेन की शंटिंग कराने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह रेल लाइन पर गिर पड़ा। लोको पायलट को इसका आभास होता इससे पहले ही वह ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी। जीआरपी लालगढ़ चौकी प्रभारी गजानंद आचार्य ने बताया कि मृतक अभिमन्यु के परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

काश कपड़े मिल जाते तो… बच जाता
साथी कर्मचारी के मुताबिक अभिमन्यु की 22 नवबर को शादी थी। इसके लिए कपड़े सिलवाने दिए हुए थे। कपड़े लेकर उसे रविवार को गांव जाना था। शनिवार शाम को कपड़े लेने गया लेकिन टेलर ने कपड़े सुबह देने की बात कह दी। अभिमन्यु को क्या पता था, ‘यह सुबह’ उसके जीवन की आखिरी सुबह साबित होगी। वह सवाई माधोपुर के रवाजना चौड़ का रहने वाला था। अभिमन्यु परिवार में तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। हल्दी-पिठाई की बातें, रिश्तेदारों को निमंत्रण देने का क्रम चल रहा था। इसी बीच रविवार सुबह अभिमन्यु के हादसे का शिकार होने की खबर पहुंची तो खुशियां मातम में बदल गई। अभिमन्यु की मां-पिता बेसुध हो गए। वे बार-बार कह रहे थे, बेटा तो कपड़े लेने बीकानेर गया था। रिश्तेदारों की आंखें नम हो गई और गांव में शोक छा गया। अभिमन्यु की यह दर्दनाक मौत परिजनों के लिए ऐसी टीस छोड़ गई, जिसे समय भी नहीं भर पाएगा।

Join Whatsapp