
वायरस से 65 मंडलों में रेलवे ई-ऑफिस ठप, ट्रांसफर-पोस्टिंग, प्रमोशन,ओपीडी/आईपीडी की सेवाए ठप





वायरस से 65 मंडलों में रेलवे ई-ऑफिस ठप, ट्रांसफर-पोस्टिंग, प्रमोशन,ओपीडी/आईपीडी की सेवाए ठप
खुलासा न्यूज़। रेलवे का ई-ऑफिस पोर्टल वायरस आने से 8 दिन से ठप पड़ा है। जयपुर सहित देश के 65 से अधिक मंडलों में इसकी वजह से ट्रांसफर-पोस्टिंग, प्रमोशन और यात्री सुविधाओं से जुड़े टेंडर नहीं हो पा रहे। कर्मचारियों को छुट्टी नहीं मिल पा रही। रेलवे अस्पतालों का एचएमआईएस सॉफ्टवेयर भी बंद है। न ऑनलाइन रिपोर्ट मिल रही है और न ओपीडी/आईपीडी में इलाज मिल पा रहा है। रेलकर्मियों व परिजनों के मेडिकल उम्मीद कार्ड भी नहीं रहे हैं। रेलवे ने 4 साल पहले पारदर्शिता, कागज की बर्बादी रोकने के लिए ई-ऑफिस शुरू किया था। रेलवे सीएसटीई (आर) ओम मेहरा ने वायरस के कारण गोपनीय फाइल्स लीक होने की आशंका जताई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |