रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी ने बांटे 25 हजार मास्क

रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी ने बांटे 25 हजार मास्क

बीकानेर। रेलवे क्लब के सदस्यों, कर्मचारियों और अन्य लोगों की रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी की ओर से कोरोना वारियर्स को डबल लेयर मास्क बांटे जा रहे हैं। कमेटी की ओर से कोरोना वारियर्स की सेवा जारी है।
कमेटी संयोजक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि अभी तक करीब 25 हजार डबल लेयर मास्क वितरित किए जा चुके हैं। पांच हजार से ज्यादा मास्क तैयार हैं और यह सेवा कार्य आगे भी जारी रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि छह दर्जी पिछले सवा महीने से लगातार मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता इन मास्क को धोकर, सेनेटाइज करते हैं और फिर उन पर प्रेस करके वितरण के लिए तैयार कर रहे हैं। अभी तक रेलवे पुलिस, जीआरपी, सेना, सफाईकर्मियों में ये मास्क वितरित किए गए हैं। कई कच्ची बस्तियों में भी इन मास्क का वितरण किया गया है। आज कमेटी के कार्यकर्ता बजरंगलाल चौधरी, मुकेश मीणा, प्रेमरतन खत्री, प्रीतमसिंह हाडा, बाबूलाल, भंवरसिंह बीका, घनश्याम मिश्रा, शिवरतन मीणा ,भुनेश्वर कुमार, पूनाराम चौधरी, सुरेश पांडे, आनंद बाल्मीकि, विक्रम सिंह, अरविंद सिंह, विनोद गुर्जर सहित कई जने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों को मौके पर जाकर मास्क भेंट करके आए हैं। कल यानि गुरुवार से पुलिसकर्मियों, आरएसी जवानों, होमगार्ड्स सहित अन्य कोरोना वारियर्स को डबल लेयर मास्क का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कमेटी के सदस्य अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद सेवा कार्य करते हैं, इस प्रकार प्रत्येक सेवादार 14 से 16 घंटे कार्य कर रहा है। कोरोना महामारी से संघर्ष में रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी सरकार और प्रशासन के साथ खड़ी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |