रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला, रोजाना 15 हजार रुपए कमाई वाले स्टेशन पर ही रूकी एक्सप्रेस ट्रेन - Khulasa Online रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला, रोजाना 15 हजार रुपए कमाई वाले स्टेशन पर ही रूकी एक्सप्रेस ट्रेन - Khulasa Online

रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला, रोजाना 15 हजार रुपए कमाई वाले स्टेशन पर ही रूकी एक्सप्रेस ट्रेन

जयपुर. अब एक्सप्रेस ट्रेन उन्हीं स्टेशनों पर ठहरेगी जहां की टिकट से आमदनी हर दिन कम से कम 15 हजार रुपए होगी। इससे कम आय वाले स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग विवेक सिन्हा ने इस बारे में 29 अगस्त को आदेश जारी किया है।

बताते हैं कि किसी एक स्टेशन पर रुक कर चलने पर ही लगभग 25 हजार रुपये खर्च हो जाते हैं। जिसमें बिजलीए डीजलए कर्मचारियों का वेतनए सफाई व यात्री सुविधाएं शामिल हैं। जिन स्टेशनों पर 20 से कम यात्री सवार होते हैं वहां ठहराव बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है। दिल्ली.मुंबई रूट पर अब कई ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलने लगी हैं।

मिशन रफ्तार योजना पूरी होने पर ट्रेन 160 किलोमीटर की स्पीड मैंटेन करेंगी। अब तक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव 5 हजार रुपए प्रतिदिन कमाई वाले स्टेशन पर हो रहा है। 15000 रुपए कर देने से कोटा जिले के कई स्टेशन सुविधा से वंचित हो जाएंगे। निकट भविष्य में हाई स्पीड़ ट्रेन भी चलने की उम्मीद है जिनका ठहराव काफी कम स्टेशनों पर होगा। दिल्ली से मुंबई की दूरी वर्तमान में ट्रेन करीब 15 घंटे में पूरी करती है। 160 की स्पीड से ट्रेन संचालन होने पर सफर 12 घंटे का रहा जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26