
रेलवन एप से जनरल टिकट पर आज से 3% डिस्काउंट, R-वॉलेट से पेमेंट पर मिलेगा 6% तक फायदा




रेलवन एप से जनरल टिकट पर आज से 3% डिस्काउंट, R-वॉलेट से पेमेंट पर मिलेगा 6% तक फायदा
नई दिल्ली। रेलवे ने यात्रियों को बड़ा फायदा देते हुए रेलवन (RailOne) एप से जनरल टिकट बुकिंग पर आज से 3% डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। यह छूट UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करने पर मिलेगी। इसके अलावा, यदि यात्री टिकट बुक करते समय R-वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो छूट 6% तक बढ़ जाएगी। पहले R-वॉलेट पर 3% छूट मिलती थी, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है। यह नया ऑफर 14 जुलाई 2026 तक यानी पूरे 6 महीनों तक लागू रहेगा। रेलवे ने 30 दिसंबर को इसकी घोषणा की थी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह छूट सिर्फ रेलवन एप पर उपलब्ध होगी।
अगर आप किसी अन्य वेबसाइट या ऐप से जनरल टिकट बुक करते हैं, तो डिस्काउंट नहीं मिलेगा। इस ऑफर का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को रेलवे के आधिकारिक एप की ओर लाना और स्टेशनों पर टिकट काउंटर की भीड़ कम करना है।
रेलवन एक ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ है। यानी यह एक ऐसा एप, जिसमें ट्रेन यात्रा से जुड़ी हर जरूरी सेवा मिलती है। इसे आप Android और iOS पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसका इंटरफेस बहुत आसान और सुविधाजनक है। इसमें एक बार लॉगिन (mPIN या बायोमेट्रिक) करने के बाद सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलती हैं।



