यार्ड रिमॉडलिंग के चलते रेल यातायात रहेगा प्रभावित

यार्ड रिमॉडलिंग के चलते रेल यातायात रहेगा प्रभावित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से हुबली स्टेशन पर यार्ड रिमॉडङ्क्षलग कार्य के चलते नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। ऐसे में रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाड़ी संख्या 06587 यशवन्तपुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 22 एवं 24 जनवरी को यशवंतपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया राणिबेन्नुर व हुबली स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावती कॉलोनी, कोट्टरू, गडग होकर संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06588 बीकानेर-यशवन्तपुर स्पेशल रेलसेवा 24 एवं 26 जनवरी 2021 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हुबली व राणिबेन्नुर स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गडग, कोट्टरू, अमरावती कॉलोनी, दावणगेरे होकर संचालित होगी। अधिकारियों के अनुसार अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट देखकर टाइम टेबल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अस्थाई कोच की बढ़ोतरी
रेल अधिकारियों के अनुसार बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा में अस्थाई कोच की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02489 बीकानेर-दादर स्पेशल रेलसेवा में 16 जनवरी को एक शयनयान की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 02490 दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में 17 जनवरी  से एक शयनयान की बढ़ोतरी की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |