
अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित,रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी






अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित,रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी
बीकानेर। दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा हुबली मण्डल पर अनुरक्षण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा हैं। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1.गाडी संख्या 16588, बीकानेर- यशवन्तपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.09.24 व 01.10.24 को बीकानेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पुणे- मिरज -बेलगावी – हुबली होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह रेलसेवा सोलापुर, विजयपुर, अलमट्टि, बागलकोट, गडग स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
2.गाडी संख्या 14805, यशवन्तपुर- बाड़मेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 30.09.24 को यशवन्तपुर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हुबली- -बेलगावि -मिरज-पुणे होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह रेलसेवा गडग, बदामी, बागलकोट, विजयपुर, सोलापुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।


