देशव्यापी आहृान पर बीकानेर में रेल रोकी, आरपीएफ रही अलर्ट - Khulasa Online देशव्यापी आहृान पर बीकानेर में रेल रोकी, आरपीएफ रही अलर्ट - Khulasa Online

देशव्यापी आहृान पर बीकानेर में रेल रोकी, आरपीएफ रही अलर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडंूगरढ़। लखीमपुर खीरी प्रकरण में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी और मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सोमवार को देश भर में छह घंटे रेल रोको आंदोलन में श्रीडूंगरगढ़ के किसान नेता भी सक्रिय रहे। भारतीय किसान यूनीयन टिकैत के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण की अगुवाई में क्षेत्र से किसान व युवा बीकानेर पहुंचे एवं बीकानेर रेलवे स्टेशन पर रेल रोककर प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदर्शन में किसान नेता शिवदान मेघवाल, रामगोपाल विश्नोई, राधाकृष्ण ज्याणी, नवीन चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। इस मौके पर नैण ने लखीमपुर खीरी को किसानों का नरसहांर बताते हुए कहा कि देश के किसानों में इस कांड के बाद बेहद गुस्से है। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा व केन्द्र सरकार के खिलाफ भी जम कर नारेबाजी की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26