
रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने बीकानेर समेत आठ स्टेशन के लिए फैसला







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । रेलवे ने बीकानेर समेत आठ स्टेशन पर मल्टीपर्पज स्टॉल खोलने का फैसला किया है। सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि बीकानेर के प्लेटफार्म नंबर एक, दो, तीन व छह पर स्टॉल खोला जाएग। स्टाल पर साबुन, शैंपू, तेल, ताला, चाबी, पेस्ट, पेपर शॉप, टाॅवल, हैंकी, ब्रुश, शीशा-कंघे सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं यात्रियों को मिलेगी।

