रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! नए साल के पहले दिन बीकानेर – यशवंतपुर ट्रेन बदले हुए रूट पर चलेगी

रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! नए साल के पहले दिन बीकानेर – यशवंतपुर ट्रेन बदले हुए रूट पर चलेगी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूरू मण्डल, उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मण्डल एवं दक्षिण रेलवे के तिरूच्चिाराप्पल्लि मण्डलो पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें मार्ग परिवर्तित होगी।

1. गाडी संख्या 14806, बाडमेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 29.12.22 व 05.01.23 को बाडमेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया गडग-हुबली-दावणगेरे के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गडग-होसपेटे-कोट्टूर-अमरावति कालोनी- दावणगेरे होकर होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 01.01.23 को बीकानेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया गडग-हुबली-दावणगेरे के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गडग-होसपेटे-कोट्टूर-अमरावति कालोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा जो दिनांक 02.01.23, 03.01.23, 05.01.23 व 09.01.23 को अजमेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया शाहगंज-जौनपुर-औड़िहार- मऊ होकर संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 20973, अजमेर-रामेश्वरम् रेलसेवा जो दिनांक 31.12.22, 07.01.23, 14.01.23, 21.01.23 व 28.01.23 को अजमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया विल्लुपुरम-कडलूर पोर्ट-वृद्धाचलम होकर संचालित होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |