Gold Silver

रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! बीकानेर / रेलवे के बीकानेर मुसाफिरों के लिए सौगात

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु लालगढ-जैसलमेर-लालगढ व जयपुर-जैसलमेर-जयपुर रेलसेवाओं में अस्थाई तौर पर बढाया 01-01 थर्ड एसी डिब्बा एवं बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस व बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवाओं में बढाये स्थाई तौर पर 02-02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-

गाडी संख्या 14704/14703, लालगढ-जैसलमेर-लालगढ रेलसेवा में लालगढ से दिनांक 22.12.22 से 01.01.23 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 24.12.22 से 03.01.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 12468/12467, जयपुर-जैसलमेर- जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 23.12.22 से 02.01.23 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 23.12.22 से 02.01.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 09037/09038, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 06.01.23 से एवं बाडमेर से दिनांक 07.01.23 से 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 12 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
गाडी संख्या 09039/09040, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.01.23 से एवं अजमेर से दिनांक 05.01.23 से 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 12 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

Join Whatsapp 26