दो फर्म पर छापा मारा, मावा व दूध के सैंपल लिए

दो फर्म पर छापा मारा, मावा व दूध के सैंपल लिए

– लोकेश बोरा
खुलासा न्यूज़ , लुणकरणसर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लुणकरणसर उपखंड क्षेत्र में दो फार्म पर छापा मारा गया । जिसमें उपखंड अधिकारी  अशोक  रिणवा ने जांच की गगन मिल्कफूड 258 आरडी 6 पीपे मावा दूध घी के सैंपल लिए गए।  मदर डेयरी फूड एंड प्राइवेट लिमिटेड रोजा रोड लुणकनसर से दूध के सैंपल लिया और प्रयोगशाला बीकानेर में भिजवाया गया यह कार्रवाई उपखंड अधिकारी  अशोक  रिणवा नेतृत्व में जब पारित की गई इस कार्रवाई में तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा नायब तहसीलदार मदन सिंह यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी महबूब अली प्रवर्तन निरीक्षक मनीष अवस्थी अन्य प्रशासनिक अमला द्वारा कार्यवाही की गई ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |