[t4b-ticker]

शहर में इस जगह होटल पर मारी रेड, 31 युवक और 8 युवतियों को लिया हिरासत में

शहर में इस जगह होटल पर मारी रेड, 31 युवक और 8 युवतियों को लिया हिरासत में

उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में गिर्वा डीएसपी गोपाल चंदेल के निर्देशन में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार का पर्दाफाश किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस सेमड़ गांव स्थित होटल इंद्रप्रस्थ में पहुंची और दबिश देकर कार्रवाई की। पुलिस ने 31 युवकों और 8 युवतियों को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी आरोपी युवक-युवतियां मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री, 2 फोर व्हीलर, मोबाइल फोन जब्त किए गए। साथ ही इंद्रप्रस्थ होटल संचालक राजेश शर्मा व ऋषभ राजपूत को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी गोपाल चंदेल ने बताया- गोगुंदा पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई। गुरुवार को पूरे मामले का विस्तृत रूप से खुलासा किया जाएगा।

Join Whatsapp