
रिसोर्ट की रेव पार्टी में अचानक पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप, इस हाल में मिले 55 युवक





रिसोर्ट की रेव पार्टी में अचानक पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप, इस हाल में मिले 55 युवक
विदेशी एवं देशी पर्यटकों का सीजन शुरू होने के साथ ही पुष्कर एवं आसपास के होटल रिसार्ट में रेव पार्टियां शुरू हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने बूढा पुष्कर नेडलिया रोड पर संस्कार गार्डन के सामने एक रिसॉर्ट में आयोजित की जा रही रेव पार्टी पर रेड मारी। आयोजक सहित 55 युवकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को नशे की आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। इसे जब्त कर अज्ञात युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पीसांगन थानाधिकारी को सौंपी गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को बूढा पुष्कर रोड पर लाला फार्म में रेव पार्टी आयोजन की सूचना मिली। इस पर पुष्कर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ समय पार्टी रोककर पुन: शुरू कर दी गई। इसके बाद रात सवा दस बजे किशनगढ के सीओ आईपीएस अजय सिंह ने करीब तीस जनों की टीम के साथ मौके पर दबिश दी। डीजे के तेज संगीत पर युवा झूमते मिले। पुलिस को देखते ही हड़कंप मच गया। विदेशी पर्यटकों एवं करीब सौ से अधिक बाहरी युवक इधर-उधर भागते नजर आए। पुलिस ने डीजे बंद करवाकर पार्टी रुकवा दी। मौके से आयोजक भव्य व्यास एवं अन्य प्रदेशों से आए युवकाें सहित 55 जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया जिन्हें बाद में जमानत मिल गई।

