बीकानेर/ पारीक फैक्ट्री में छापेमारी, लिए चार नमूने, 1763 लीटर घी सीज

बीकानेर/ पारीक फैक्ट्री में छापेमारी, लिए चार नमूने, 1763 लीटर घी सीज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान शनिवार को शुरू हुआ। अभियान के पहले ही दिन बीकानेर शहर में भी कार्यवाही की गई। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली के नेतृत्व में करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित पारीक फैक्ट्री में विभिन्न ब्रांड के 4 नमूने संग्रहित किए गए तथा 1 हजार 763 लीटर वनस्पति घी सीज किया गया। रसद विभाग से विधि एवं माप अधिकारी गोकुल चंद मीणा मौके पर मौजूद रहे। जांच के दौरान 1 लीटर पैकिंग के विभिन्न कार्टन में 100 से 150 एमएल तक वजन कम मिला। वजन तोलने की मशीन भी असत्यापित मिली। इस दौरान टीम द्वारा फैक्ट्री के विरुद्ध दो हजार रुपए का चालान करते हुए मशीन को सोमवार तक सत्यापित करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बताया कि लिए गए नमूनों की जांच करवाई जाएगी। यदि रिपोर्ट में मिलावट पाई गई तो फर्म के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान 1 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगा। इस दौरान खाद्य पदार्थों की जांच व नमूने लेने का कार्य सतत रूप से किया जाएगा। डॉ. मीणा ने आमजन से अशुद्ध खाद्य पदार्थो से बचने और अमानक व मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं की शिकायत करने की आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखंड स्तर पर दल गठित किए गए हैं। इन दलों द्वारा आगे भी सतत कार्यवाही की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |