
राहुल का केवीपीवाई में चयन, 100वीं रैंक हासिल की






बीकानेर. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की ओर से किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। इस प्रतियोगिता में बीकानेर के राहुल फलोदिया का चयन हुआ है। राहुल ने ऑल इंडिया में 100वीं रैंक हासिल की है। इस प्रतियोगिता में देशभर से एक लाख विद्यार्थी शामिल होते है। जिनमें से केवल तीन हजार विद्यार्थी को ही उच्च अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। राहुल बीकानेर के उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील फलोदिया व डॉ. स्वाति फलोदिया का बेटा है। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजन जॉनी सर को दिया है।


