
राहुल कस्वां ने गाड़ी की छत पर जमकर लगाए ठुमके, 52 सेकंड का VIDEO वायरल






राहुल कस्वां ने गाड़ी की छत पर जमकर लगाए ठुमके, 52 सेकंड का VIDEO वायरल
खुलासा न्यूज़। चूरू लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां जीत के बाद सादुलपुर पहुंचे। सैकड़ों गाड़ियों की काफिले के साथ औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचने पर कस्वा का व्यापारियों ने अभिनंदन किया। वही कार्यकर्ताओं ने डीजे साउंड पर नाचते गाते रंग और गुलाल लगाकर तथा मिठाई वितरण कर जीत का जश्न मनाया । राहुल कस्वां ने भी गाड़ी की छत पर जमकर ठुमके लगाए। पूर्व विधायक डॉक्टर कृष्णा पूनियां भी राहुल कस्वां के साथ गाड़ी पर सवार रही। लगभग 2 से 3 किलोमीटर लंबा जुलूस देर रात्रि को उनके निवस स्थान पहुंचा। डॉ. कुलदीप पूनियां, राजेश बैरासरिया, सतवीर पूनियां, बलबीरसिंह तेतरवाल सहित सैकड़ों लोगों ने कस्वा का स्वागत किया। वही सांसद राहुल अपने पिता पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो वहीं मां कमला कस्वां ने बेटे को गले लगा कर खुशी जताई।


